Pages

कथा चक्र में हिंदी चेतना की समीक्षा

पत्रिका: हिंदी चेतना, अंक: 52, वर्ष: 13, स्वरूप: त्रैमासिक, प्रमुख संपादक: श्याम त्रिपाठी, संपादक: सुधा ओम ढीगरा, पृष्ठ: 84, मूल्य: प्रकाशित नहीं, मेल: hindichetna@yahoo.ca ,वेबसाईट: www.vibhom.com , फोन/मोबाईल: (905)475-7165 , सम्पर्क: 6, Larksmere Court, Markham, Ontario, L3R, 3R1,
कनाड़ा से प्रकाशित हिंदी साहित्य की महत्वपूर्ण पत्रिका ‘‘हिंदी चेतना’’ द्वारा प्रतिवर्ष संग्रह योग्य, पठनीय विशेषांकों का प्रकाशन किया जाता रहा है। इस वर्ष पत्रिका का विशेषांक हिंदी साहित्य के प्रख्यात व्यंग्यकार, संपादक प्रेम जनमेजय पर एकाग्र है। सामान्यतः किसी साहित्यकार पर विशेषांक प्रकाशित करने का जोखिम पत्रिकाएं कम ही लेती है। क्योंकि इससे कभी कभी पत्रिका की लोकप्रियता में कमी आने का अंदेशा बना रहता है। जब साहित्यकार कोई व्यंग्यकार हो, तथा वर्तमान में सृजनरत हो तो पत्रिका की स्वीकार्यरता अधिक प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। लेकिन यह प्रसन्नता की बात है कि हिंदी चेतना सभी स्थापित मानदण्ड़ों पर खरी उतरी है। पत्रिका ने बिना किसी पूर्वाग्रह के प्रेम जनमेजय जी के साहित्यिक अवदान पर आलेखों का प्रकाशन किया है।...............

महान व्यंगकार डॉ प्रेम जनमेजय पर प्रकाशित 'हिंदी चेतना' की समीक्षा कथा चक्र में छपी है. उसे पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.



हिंदी चेतना की समीक्षा 25 दिसम्‍बर के जनसंदेश टाइम्‍स में

लोकार्पण और विचार संगोष्ठी - 'हिंदी चेतना ' के प्रेम जनमेजय विशेषांक का डॉ. नामवर सिंह , प्रभाकर श्रोत्रिय द्वारा साहित्य अकादमी में लोकार्पण





प्रस्तुति – सुभाष नीरव


साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ’दिल्ली संवाद’ की ओर से ९ दिसम्बर,२०११ को साहित्य अकादमी सभागार, नई दिल्ली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक डॉ. नामवर सिंह ने की और मुख्य अतिथि थे डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय. कार्यक्रम का संयोजन और संचालन वरिष्ठ लेखक और पत्रकार बलराम ने किया. इस आयोजन में भावना प्रकाशन, पटपड़गंज, दिल्ली से प्रकाशित चर्चित चित्रकार और लेखक राजकमल के उपन्यास ’फिर भी शेष’ पर चर्चा से पूर्व भावना प्रकाशन से सद्यः प्रकाशित दो पुस्तकों – वरिष्ठतम कथाकार हृदयेश की तीन खण्डों में प्रकाशित ’संपूर्ण कहानियां’ और वरिष्ठ कथाकार रूपसिंह चन्देल की ’साठ कहानियां’ तथा वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रेमजनमेजय पर केंद्रित कनाडा की हिन्दी पत्रिका ’हिन्दी चेतना’ का लोकार्पण किया गया.

चन्देल ने कभी नीलाम होना स्वीकार नहीं किया

बलराम

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बलराम ने भावना प्रकाशन, उसके संचालक श्री सतीश चन्द्र मित्तल और नीरज मित्तल के विषय में चर्चा करने के बाद वरिष्ठतम कथाकार हृदयेश के हिन्दी कथासाहित्य में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अपने समय के सशक्त रचनाकार रहे हैं जो अस्सी पार होने के बावजूद आज भी निरंतर सृजनरत हैं.

वरिष्ठ कथाकार रूपसिंह चन्देल के उपन्यासों और कहानियों की चर्चा करते हुए बलराम ने कहा कि चन्देल के न केवल कई उपन्यास चर्चित रहे बल्कि अनेक कहानियां भी चर्चित रहीं. उन्हीं में से श्रेष्ठ कहानियों का संचयन है उनका कहानी संग्रह – ’साठ कहानियां’. उन्होंने कहा कि चन्देल समकालीन कथा साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर हैं जो अपनी सृजनशीलता में विश्वास करते हैं. चन्देल के विषय में मित्रगण जो बात गहनता से अनुभव करते हैं उसे सार्वजनिक मंच से उद्घोषित करते हुए बलराम ने कहा - “चन्देल ने कभी नीलाम होना स्वीकार नहीं किया.”

प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेमजनमेजय की व्यंग्ययात्रा पर प्रकाश डालते हुए बलराम ने कहा कि समकालीन व्यंग्यविधा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान है और उनके योगदान का ही परिणाम है कि कनाडा की पत्रिका 'हिन्दी चेतना' ने उनपर केन्द्रित विशेषांक प्रकाशित किया.

लेखकों पर बलराम की परिचायत्मक टिप्पणियों के बाद दोनों पुस्तकों और पत्रिका के लोकार्पण डॉ. नामवर सिंह, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय और डॉ. अर्चना वर्मा द्वारा किया गया.

’फिर भी शेष’ पर विचार गोष्ठी

लोकार्पण के पश्चात राजकमल के उपन्यास ’फिर भी शेष’ पर विचार गोष्ठी प्रारंभ हुई. डॉ. अर्चना वर्मा ने अपना विस्तृत आलेख पढ़ा. आलेख की विशेषता यह थी कि उन्होंने विस्तार से उपन्यास की कथा की चर्चा करते हुए उसकी भाषा, शिल्प और पात्रों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वरिष्ठ गीतकार डॉ. राजेन्द्र गौतम ने उपन्यास की प्रशंसा करते हुए उसे एक महत्वपूर्ण उपन्यास बताया. वरिष्ठ कथाकार अशोक गुप्ता ने उपन्यास पर अपना सकारात्मक मत व्यक्त करते हुए उसके कवर की प्रशंसा की. डॉ. ज्योतिष जोशी ने उसके पात्र आदित्य के चरित्र पर पूर्व वक्ताओं द्वारा व्यक्त मत से अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि उपन्यास ने उन्हें चौंकाया बावजूद इसके कि उसमें गज़ब की पठनीयता है जो पाठक को अपने साथ बहा ले जाती है. इन वक्ताओं के बोलने के बाद डॉ. नामवर सिंह ने जाने की इजाजत मांगी और “मैंने उपन्यास पढ़ा नहीं है, लेकिन वायदा करता हूं कि उसे पढ़ूंगा अवश्य और जो भी संभव होगा करूंगा.” कहते हुए उपस्थित भीड़ को हत्प्रभ छोड़कर नामवर जी तेजी से उठकर चले गए. नामवर जी के जाने के पश्चात उपन्यास पर अपना मत व्यक्त करते हुए बलराम ने कहा कि यह एक महाकाव्यात्मक उपन्यास है.

कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय ने अपना लंबा वक्तव्य दिया. उन्होंने उपन्यास के अनेक अछूते पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पूर्व वक्ताओं से अपनी असहमति व्यक्त की, लेकिन लेखक की भाषा और शिल्प की प्रशंसा करने से अपने को वह भी रोक नहीं पाए.

भावना प्रकाशन के नीरज मित्तल ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बड़ी मात्रा में दिल्ली और दिल्ली से बाहर के साहित्यकार और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. इस अवसर पर वरिष्ठ आलोचक डॉ. कमल किशोर गोयनका, ज्योतिष जोशी, साहित्य अकादमी के उपसचिव ब्रजेन्द्र त्रिपाठी, मदन कश्यप, रंजीत साहा, प्रदीप पन्त, राजेन्द्र गौतम, सुभाष नीरव, गिरिराज शरण अग्रवाल, नार्वे से आए रचनाकार सुरेश चन्द्र शुक्ल, उपेन्द्र कुमार, राज कुमार गौतम, मेधा बुक्स के अजय कुमार, सुरेश उनियाल, मनोहर पूरी, अशोक गुप्त, बलराम अग्रवाल, रमेश कपूर सहित लगभग पचहत्तर साहित्यकार और विद्वान उपस्थित थे.

प्रसिद्ध रचनाकार विष्णु नागर द्वारा सम्पादित शुक्रवार के ताज़ा अंक में हिन्दी चेतना के विशेषांक की चर्चा


व्यंग्यकार एवं लघुकथाकार श्री रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' द्वारा कैनेडा में हुआ 'हिन्दी चेतना' के प्रेमजनमेजय विशेषांक का विमोचन


हिंदी प्रचारिणी सभा एवं हिंदी मार्खम बुक क्लब की ओर से गत ३ दिसम्बर को मिलिकं मिल्स लाइब्रेरी ७६०० कैनेडी रोड, मार्खम , ओंटेरियो, कनाडा में एक साहित्यिक संध्या का आयोजन किया गया | भारत से आए सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं लघुकथाकार श्री रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' मुख्य अतिथि थे | हिंदी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष एवं हिंदी चेतना के प्रमुख सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी जी ने हिमांशु जी को हिंदी प्रचारिणी सभा की ओर से मान पत्र भेंट कर कार्यक्रम आरम्भ किया |

तदुपरांत

श्री रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' ने 'हिन्दी चेतना' के प्रेम जनमेजय विशेषांक का विमोचन किया |



इस अवसर पर श्री रामेश्वर काम्बोज ने हिंदी चेतना की प्रशंसा करते हुए, प्रेम जनमेजय के जीवन और साहित्य के विषय में बहुत सुंदर और भावपूर्ण शब्द कहे | 'हिंदी चेतना' के सम्पादक मंडल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा - 'हिंदी चेतना' आज विश्व की गिनी चुनी पत्रिकाओं में से एक है | आजकल भारत में भी इस स्तर की बहुत कम पत्रिकाएं रह गईं हैं | 'हिंदी चेतना' ही एक ऐसी पत्रिका है, जो विदेशों के हिन्दी साहित्यकारों के साथ- साथ भारत के साहित्यकारों को भी सम्मानित करती है | हिन्दी चेतना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने व्यंग्य यात्रा के संपादक प्रेम जनमेजय जी और हिन्दी चेतना के मुख्य संपादक श्याम त्रिपाठी को निस्वार्थ भाव से हिन्दी पत्रिकाओं को समर्पित व्यक्तित्व बताया | इसके बाद श्री कम्बोज जी ने लघुकथा की कला व उसके तत्त्वों पर बहुत सुन्दरता से विवेचना की | साथ ही 'हिंदी हायकू, तांका और चौका आदि विधाओं पर प्रकाश डाला और अपनी ३ सुंदर लघु कथाएँ सुनाकर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया | उन्होंने श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसा शांतिमय वातावरण मैंने भारत में साहित्य अकेडमी के कार्यक्रमों में भी नहीं देखा| इसके बाद श्रोताओं ने काम्बोज जी से कुछ प्रश्न पूछे और उन्होंने बड़ी कुशलता और सहजता से उनके उत्तर दिए |

मुख्य अतिथि रामेश्वर काम्बोज जी को सुनने के बाद टोरोंटो के जाने माने कविजन ( ब्रजमोहन मेहरा, आशा बर्मन, दीप्ती कुमार अचला, भारतेंदु श्रीवास्तव , स्नेह सिंघवी, देवेन्द्र मिश्रा, और प्रोमिला भार्गव ) ने अपनीरचनाएँ सुना कर समय को खूब बाँधा | कार्यक्रम अत्यंत सफल और स्मरणीय था |

:संजय वर्मा (
ओंटेरियो, कैनेडा
)

दैनिक जागरण में हिंदी चेतना पर लेख

'हिन्दी चेतना' के प्रेम जनमेजय विशेषांक पर दैनिक जागरण में लिखा गया है | रचनाकर्म स्तम्भ के अंतर्गत -कनाडा में हिन्दी|
पढने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अखिलेश शुक्ल द्वारा 'हिन्दी चेतना' पत्रिका की समीक्षा

इ-समीक्षक, लेखक व साहित्यकार अखिलेश शुक्ल द्वारा 'हिन्दी चेतना' पत्रिका के जुलाई -सितम्बर अंक की समीक्षा पढ़ें |

हिंदी प्रचारिणी सभा कैनेड़ा द्वारा विगत 13 वर्ष से निरंतर प्रकाशित हो रही पत्रिका हिंदी चेतना अकेली ऐसी पत्रिका है जिसने दुनिया के हिंदीप्रेमियों को भारत से जोड़े रखने का अहम कार्य किया है। पत्रिका पाठकों को मोगरे की खुशबू, गेंदे की सुनहरी आभा, मक्के की रोटी और सरसों का साग तथा पलाश के सौन्दर्य से बांधे रखकर हिंदी साहित्यजगत में अहम स्थान हासिल कर चुकी है। अंक में प्रकाशित कहानियों में फरिश्ता(पंकज सुबीर), कच्चा गोश्त(ज़कीबा जुबेरी) तथा केतलीना(अर्चना पेन्यूल) में निहित खुशबू को इन रचनाओं को पढ़कर महसूस किया जा सकता है। पत्रिका की....
पूरी समीक्षा पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

विनम्र श्रद्धांजलि - श्रीलाल शुक्ल


सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार श्री श्रीलाल शुक्ल जी आज हमारे बीच नहीं हैं. साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित और पद्म -भूषण से सुशोभित श्री शुक्लजी ने राग दरबारी, सीमाएं टूटती हैं, राग विराग इत्यादि कई यादगार कृतियाँ साहित्य जगत को दी हैं . श्रीलाल शुक्ल के देहावसान से साहित्य जगत में जो सूनापन आया है, उसे भरा जाना शायद इस सदी में सम्भव नहीं हो पाएगा. 'हिन्दी चेतना' परिवार उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

श्रीलाल नें लिखी धूप तो कभी बुहारी छांव,
जमा गए पाठक के मन पर जो 'अंगद का पांव',
जो 'अंगद का पांव' प्रेरणा का संचारी,
व्यंग लोक की पारसमणि 'राग दरबारी',
जग को दिखा गयी कलम जो अनुपम कई कमाल,
श्रद्धांजलि हमारी युग युग अमर रहें श्रीलाल.

हिंदी चेतना - अंक अक्टूबर २०११ - डॉ प्रेम जनमेजय विशेषांक



हिंदी चेतना - अंक अक्टूबर २०११ - डॉ प्रेम जनमेजय विशेषांक (कृपया इस लिंक पर क्लिक कर के पत्रिका डाउनलोड करें)

हिंदी व्यंग्य के धारदार हस्ताक्षर को समर्पित इस अंक में पढ़िए पंकज सुबीर, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप पन्त, हरीश नवल, सूरज प्रकाश, अशोक चक्रधर, मनोहर पुरी, सूर्यबाला, तरसेम गुजराल, यज्ञ शर्मा, नरेंद्र कोहली, उषा राजे सक्सेना, अनिल जोशी, गिरीश पंकज, ज्ञान चतुर्वेदी, महेश दर्पण, अजय अनुरागी, प्रताप सहगल, हरि शंकर आदेश, अविनाश वाचस्पति, राधेश्याम तिवारी, अजय नावरिया, वेदप्रकाश अमिताभ, लालित्य ललित तथा अमित कुमार सिंह के संस्मरण तथा आलेख. इसके अलावा और भी...

राजेन्द्र यादव को शब्द साधक शिखर सम्मान


राजेन्द्र यादव को शब्द साधक शिखर सम्मान
(पंकज सुबीर को शब्द साधना जनप्रिय सम्मान तथा मृत्युंजय प्रभाकर को शब्द साधना युवा सम्मान ।
)
दिल्ली । जे सी जोशी स्मृति साहित्य सम्मान के तहत दिया जाने वाला चौथा शब्द साधक शिखर सम्मान हिन्दी के प्रख्यात कथाकार और हंस के संपादक श्री राजेन्द्र यादव को देने का निर्णय हुआ है । श्री यादव को यह सम्मान आगामी 27 अगस्त को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पाखी महोत्सव में दिया जायेगा । इस सम्मान के तहत उन्हें 51 हजार रुपये, एक स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । इस मौके पर पाखी के श्री राजेन्द्र यादव पर केंद्रित अंक का लोकार्पण भी होना है । यह सूचना श्री अपूर्व जोशी ने दी, जो इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसायटी के अध्यक्ष और दि संडे पोस्ट के संपादक हैं ।
श्री राजेन्द्र यादव के पहले यह सम्मान स्व. विष्णु प्रभाकर, श्रीलाल शुक्ल और श्री नामवर सिंह को दिया जा चुका है । यह सम्मान उन्हें समग्र साहित्यिक अवदान के लिये दिया जा रहा है । नयी कहानी आंदोलन की त्रयी में से एक रहे राजेन्द्र यादव का जन्म 28 अगस्त 1929 को आगरा में हुआ । ‘सारा आकाश’, ‘उखड़े हुए लोग’, ‘शह और मात’ जैसे उपन्यास लिख चुके श्री राजेन्द्र यादव अगस्त 1986 से हंस मासिक साहित्यिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं । इस पत्रिका ने दलित और स्त्री विमर्श को नयी जमीन दी । हंस ने इस साल 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती मनायी है ।





शब्द साधक शिखर सम्मान के अलावा चौथा शब्द साधक जनप्रिय सम्मान कथाकार पंकज सुबीर के उपन्यास ये वो सहर तो नहीं को देने का निर्णय हुआ है । ये उपन्यास भारतीय ज्ञानपीठ से पिछले साल प्रकाशित हुआ है । इसी तरह चौथा शब्द साधना युवा सम्मान (कविता) के लिये जूरी ने मृत्युंजय प्रभाकर को देने का निर्णय लिया है । शब्द साधना जनप्रिय सम्मान के तहत 21 हजार रुपये स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । शब्द साधना युवा सम्मान के तहत 11 हजार रुपये और स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा । इस बार जूरी के सदस्य थे- रमणिका गुप्त, विजेन्द्र और दिनेश कुशवाहा । ये तमाम सम्मान 27 अगस्त को दिल्ली के हिन्दी भवन में सायं पांच बजे पाखी महोत्सव में दिये जाएंगे ।
इंडिपेंडेंट मीडिया इनिशिएटिव सोसायटी पिछले दस साल से हिन्दी साहित्य का प्रकाशन तथा अन्य सामाजिक गतिविधियां कर रही है । जिसमें दस साल से लगातार हिन्दी साप्ताहिक अखबार दि संडे पोस्ट के प्रकाशन के अलावा तीन साल से हिन्दी पत्रिका पाखी का भी प्रकाशन कर रही है । इसके अलावा सोसायटी ने कई जाने माने लेखकों की पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं ।

हिंदी चेतना - अंक जुलाई २०११





नए कलेवर, नए रंग- रूप और नई साज- सज्जा
से
सुशोभित इस अंक में पढ़िए,
  • कहानियाँ --पंकज सुबीर, ज़किया ज़ुबेरी, अर्चना पेन्यूली |
  • लघुकथाएं --सुकेश साहनी, डॉ. सतीशराज, श्यामसुंदर अग्रवाल |
  • मंथन --प्रदीप कुमार
  • आलेख -ओंकारेश्वर पांडेय, डॉ. सुधा ओम ढींगरा |
  • ग़ज़लें- प्रकाश अर्श, नित्यानंद 'तुषार' |
  • कविताएँ -- दीपक मशाल, भगवत शरण श्रीवास्तव, अलका सैनी, अनिल प्रभा कुमार, कृष्ण कुमार यादव, सर्वेश अस्थाना,
  • अमित कुमार सिंह, नरेन्द्र व्यास, विजया सती, रमेश शौनक, रेखा भाटिया |
  • पुस्तक समीक्षा - चन्दन कुमारी, अदिति मजूमदार |
  • अधेड़ उम्र में थामी कलम --प्रतिभा सिंह |
  • साहित्यिक समाचार
  • सम्पादकीय एवं आख़िरी पन्ना |
हिन्दी चेतना संपादक मंडल
आपकी प्रतिक्रियाएं हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं....

हिंदी चेतना - अंक अप्रैल २०११



हिंदी चेतना - अंक अप्रैल २०११ (कृपया इस लिंक पर क्लिक कर के पत्रिका डाउनलोड करें)

इस अंक की सामग्री आप को रुचिकर लगेगी......
  • कहानियाँ --नीना पॉल , डॉ. सुदर्शन प्रियदर्शिनी, शैलजा सक्सेना |
  • लघुकथाएं --रचना श्रीवास्तव , आकांक्षा यादव, महेश द्विवेदी |
  • व्यंग्य --समीर लाल 'समीर' |
  • आलेख -देवेन्द्र पॉल गुप्ता , सीता राम गुप्ता, प्रीत अरोड़ा |
  • ग़ज़लें-कविताएँ -- निर्मल गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, पंकज त्रिवेदी, मधु वार्ष्णेय, दीपक मशाल, भारतेंदु श्रीवास्तव,
  • बिंदु सिंह, डॉ. अफ़रोज़ ताज, भगवत शरण श्रीवास्तव, अलका सैनी, जय प्रकाश मानस, अनिल प्रभा कुमार, रेखा मैत्र, डॉ. पद्मजा विजया दास |
  • पुस्तक समीक्षा - कौन सी ज़मीन अपनी.., बेनाम रिश्ते, अनुस्मृति |
  • अधेड़ उम्र में थामी कलम --हरीश चंदर शर्मा |
  • आख़िरी पन्ना - सुधा ओम ढींगरा |
  • साहित्यिक समाचार

सुधा ओम ढींगरा
संपादक -हिन्दी चेतना

आपकी प्रतिक्रियाएं हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं अतः निःसंकोच हो मन की बात लिखें.

हिंदी चेतना - अंक जनवरी २०११



हिंदी चेतना - अंक जनवरी २०११ (कृपया इस लिंक पर क्लिक कर के पत्रिका डाउनलोड करें)

मित्रो / सम्मानीय
उत्तरी अमेरिका की त्रैमासिक पत्रिका 'हिन्दी चेतना' का ताज़ा अंक
प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है |
इस अंक में आप पढ़ेंगें-----
  • कहानियाँ --किशोर चौधरी, डॉ. अनिल प्रभा कुमार, बलराम अग्रवाल |
  • लघुकथाएं --दीपक मशाल, संजय कुमार, शशि पाधा, प्रेम नारायण गुप्ता |
  • व्यंग्य --अविनाश वाचस्पति |
  • उपन्यास अंश --राजीव रंजन प्रसाद |
  • आलेख -मधु अरोड़ा |
  • ग़ज़लें -- प्राण शर्मा, देवी नागरानी, अमर ज्योति 'नदीम', नीरज गोस्वामी |
  • दोहे - पूर्णिमा वर्मन
  • कविताएँ -- आस्था नवल, अमित कुमार सिंह, गुलाम मुर्तजा शरीफ़, सुनील गज्जानी, आकांक्षा यादव, रमेश मित्तल, पंकज त्रिवेदी, रेखा मैत्र, भगवत शरण श्रीवास्तव, हरिहर झा |
  • पुस्तक समीक्षा - -ईस्ट इंडिया कम्पनी, सेरीना, अलवर की राजकुमारियां |
  • अधेड़ उम्र में थामी कलम --मालती सत्संगी |
  • आख़िरी पन्ना - सुधा ओम ढींगरा
  • साहित्यिक समाचार

आपकी प्रतिक्रियाएं हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं अतः निःसंकोच हो मन की बात लिखें.